गूगल ड्राइव बैकअप मतलब ? | Google Drive Backup Meaning in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आपको Google Drive Backup Meaning in Hindi क्‍या होता है ? गूगल ड्राइव किसे कहते है ? google drive backup whatsapp meaning in hindi क्‍या होता है ? इस तरह के कई सवालों के जवाब और जानकारी मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने Google Drive नाम कई बार सुना होगा | लेकीन अभी भी कई लोग ऐसे है जो गूगल ड्राईव का इस्‍तेमाल नही करते है | क्‍योंकी उन्‍हे इस बारे में अधिक जानकारी नही होती है | गूगल की और से User के लिए यह एक बहोत ही अच्‍छी सुविधा है | गूगल ड्राइव विभिन्‍न प्रकार की फाईल्‍स सेव्‍ह करने की सुविधा देता है |

गूगल ड्राइव बैकअप मतलब ? | Google Drive Backup Meaning in Hindi

दोस्‍तो, गूगल ड्राइव बैकअप का मतलब होता है आपकी कोई भी फाईल जैसे की, फोटो, पीडीएफ, ऑडिओ, वीडीयो इत्‍यादी फाईल्‍स सेव्‍ह करना | उदाहरण के लिए आप जैसे अपने मेमरी कार्ड में आपकी विभिन्‍न फाईल्‍स सेव्‍ह या स्‍टोर करते है उसी तरह यह भी एक तरह की इंटरनेपर पर मेमरी होती है जिसमें आप अपनी विभिन्‍न फाईल्‍स सेव कर सकते है |

Google Drive यह एक लोकप्रिय क्‍लाउड स्‍टोरेज सर्विस है जिसके माध्‍यम से आप अपनी विभिन्‍न प्रकार की फाईल्‍स जब चाहे तब सेव कर सकते है और जब चाह तब उसे फिरसे डाउनलोड या इस्‍तेमाल कर सकते है | यह सेवा Android Phone, Table, PC ऐसे सभी Device पर काम करती है |

google drive me photo kaise save kare

गूगल ड्राइव का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की आवश्‍यकता होती है | मतलब आपके पास अगर Gmail अकाउंट है तो आप गूगल ड्राइव का इस्‍तेमाल कर सकते है | मोबाईल पर अगर इस्‍तेमाल कर रहे है तो उसमें Google Drive का Option आपको दिख जाएगा | उसे ओपन करके आप अपनी फाईल सेव्‍ह कर सकते है |

अगर आप कंप्‍यूटर पर गूगल ड्राईव का इस्‍तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने ब्राउजर में Drive.google.com टाईप करके इंटर करना होगा | आपका जो इमेल आईडी है उसके द्वारा आप इसे Login कर सकते है | कुछ ऑप्‍शन को क्लिक करने के बाद गूगल ड्राइव ओपन जो जाता है |

google drive backup whatsapp meaning in hindi

गूगल ड्राइव बैकअप व्‍हाटसअॅप का मतलब होता है की, आपका Whatsapp Chat का जो डाटा होता है वह आप स्‍टोर या सेव्‍ह कर सकते है | जब भी आप मोबाईल Format करना चाहते है तब आप पहले Google Drive पर अपने Chat का Backup ले सकते है और बाद में मोबाईल Format होने के बाद आप फिरसे वह Chat का Backup वापस Restore कर सकते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Google Drive Backup Meaning in Hindi क्‍या होता है ? गूगल ड्राइव किसे कहते है ? google drive backup whatsapp meaning in hindi क्‍या होता है ? इस तरह के कई सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!