गिलोय घनवटी टैबलेट का उपयोग | Giloy Ghanvati Tablet Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Giloy Ghanvati Tablet Uses in Hindi, गिलोय घनवटी टैबलेट का उपयोग क्‍या है ? गिलोय कौन कौन सी बीमारी को ठीक करता है ? गिलोय की गोली खाने से क्या लाभ होता है ? गिलोय घनवटी कब लेना चाहिए? पतंजलि गिलोय घनवटी कब खाना चाहिए ? डाबर गिलोय घनवटी के फायदे और नुकसान ? बैद्यनाथ गिलोय घन वटी के फायदे क्‍या है ? तो इसकी जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, गिलोय के बारें में कहे तो, यह एक जंगली झाडीयों में पायी जानेवाली आयुर्वेदिक औषधी होती है | गिलोय में विभिन्‍न प्रकार के गुण होते है जिससे बुखार, गठीया, पिलीया, कब्‍ज्‍, एसिडीटी, अपच इत्‍यादी समस्‍याओं में आराम मिलता है | हर कोई गिलोय की पत्‍तीयां हासिल नही कर सकता है इसलिए मार्केट में विभिन्‍न कंपनियों द्वारा गिलोय के टैबलेट उपलब्‍ध है |

गिलोय घनवटी टैबलेट का उपयोग | Giloy Ghanvati Tablet Uses in Hindi

दोस्‍तो, पतंजली Giloy Ghanvati Tablet ke Fayde की बात की जाए तो, यह एक आयुर्वेदिक दवा है | शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए और शरीर को विभिन्‍न प्रकार की बिमारीयों से दूर रखने के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जाता है | साथही शरीर के वात, कफ और पित्‍त को संतुलित करने में भी यह सहायक है |

गिलोय घनवटी टैब्‍लेट का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्‍टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए | हर मरीज के बिमारी, अलग हो सकती है | साथही उम्र, पूर्व इतिहास इसके आधार पर डॉक्‍टर उचित सलाह दे सकते है | बिना चिकित्‍सक की सलाह के दवाओं का उपयोग करना ठीक नही है |

सूचना :- इस ब्‍लॉग पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी उपलब्‍ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्‍य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |

यह भी पढें :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!