FICCI का फुल फॉर्म | FICCI Full Form | फिक्‍की क्‍या है ?

दोस्‍तो आपका स्‍वागत है, FICCI का नाम आपने कई बार सुना होगा | लेकीन क्‍या आप जानते है FICCI full form क्‍या होता है ? What is full form of FICCI ? फिक्‍की किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस Post मे मिल जाएगी |

FICCI यह भारत का एक प्रमुख व्‍यापारिक संगठन है | देश के लाखो उद्योगपती, उद्यमी और व्‍यापारी वर्ग इस संगठन से जुडे है | राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इस संगठन की भुमिका महत्‍वपूर्ण होती है | इस संगठन का मुख्‍यालय देश की राजधानी नई दिल्‍ली मे है |

FICCI Full form | फिक्‍की फुल फॉर्म

अब यह जानते है की, FICCI ka full form क्‍या होता है ? फिक्‍की का फुल फॉर्म Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry होता है | यह देश का एक प्रमुख व्‍यापारिक संगठन है |

Ficci Full form in Hindi Kya hai

FICCI Full form in Hindi

अब आपके मन मे यह सवाल होगा की, हिंदी मे FICCI ka full form क्‍या होता है ? इस सवाल का भी जानते है | हिंदी मे उच्‍चारण की बात करे तो इसे फेडरेशन ऑफ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स अॅण्‍ड इंडस्‍ट्री होता है | हिंदी मे FICCI का अर्थ “भारतीय वाणिज्‍य एवं उद्योग महासंघ” होता है |

What is FICCI ? फिक्‍की क्‍या है ?

फिक्‍की भारत का एक पुराना राष्‍ट्रीय व्‍यापारिक संगठन है | देश मे उद्योग व्‍यापार को बढावा देने के लिए यह संगठन कार्य करता है | साथही सरकारों से उचित संवाद स्‍थापित करके उद्योगो के सामने की कठिनाईयां कैसे दूर की जाए इसके बारे में भी केंद्र और राज्‍य सरकारों को सुझाव देता है |

FICCI यह संगठन देश और दुनिया की विभिन्‍न कंपनियों को जोडने एवं देश मे Investment आने की दिशा मे भी प्रयत्‍न करता है | सरकार और उद्यमियों के बीच संवाद स्‍थापित करने का काम फिक्‍की द्वारा किया जाता है |

यह एक राष्‍ट्रीय प्रमुख संगठन होने की वजह से देश के दूसरे संगठनों के बीच उचित संवाद स्‍थापित करने के लिए मध्‍यस्‍थता भी करता है | इस संगठन द्वारा विदेशी निवेश के लिए विदेश यात्राओ का आयोजन भी किया जाता है |

Histroy of FICCI

फिक्‍की यह देश का बहोत पुराना व्‍यापारिक संगठन है | इसकी स्‍थापना वर्ष स्‍वतंत्रता पूर्व मतलब 1927 मे महात्‍मा गांधीजी की सलाह पर हुई थी | इस संगठन मे कई उतार चढाव आए लेकीन फिरभी यह संगठन इतने वर्षो से निरंतर कार्यरत है |

आज की तारीख मे देश के कई व उद्योग और व्‍यापार क्षेत्र के संगठन और संस्‍थाए इस संगठन से जुडे हुए है | जिसमे All india Organisation of Employers (AIOE), Confederation of Indian Food and Industry (CIFTI), फिक्‍की संशोधन एवं विश्‍लेषण केंद्र (FRAC), FSEDF, ICA इत्‍यादी शामिल है |

FICCI in India

फिक्‍की द्वारा Conference, Seminar अथवा संमेलनों का आयोजन भी किया जाता है | इसमे देश के मंत्री, उद्योगपती, व्‍यापार क्षेत्र से जुडे लोग शामिल होते है | इस तरह के प्रोग्राम के द्वारा वाणिज्‍य एवं उद्योग को बढावा देने के लिए विचारविमर्श किया जाता है | साथही सरकार को अपने सुझाव भी दिए जाते है |

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस संगठन से देश की ढाई लाख कंपनीयां प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से जुडी हुई है | देश के कई संगठन और संस्‍थाएं इससे जुडे है | इसीसे यह संगठन कितना बडा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है |

FAQ :-

Q.1 :- What is the full form of FICCI ?
Ans :- The full form of FICCI is Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry |

Q.2 :- FICCI को हिंदी मे क्‍या कहते है ?
Ans :- हिंदी मे फिक्‍की को भारतीय वाणिज्‍य एवं उद्योग महासंघ कहते है |

Q.3 :- FICCI की स्‍थापना कब हुई थी ?
Ans :- फिक्‍की की स्‍थापना वर्ष 1927 मे हुई थी |

Q.4 :- फिक्‍की का मुख्‍यालय कहां पर है ?
Ans :- FICCI का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली मे है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको FICCI full form क्‍या होता है ? फिक्‍की किसे कहते है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह और भी विषयों की जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद…

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!