दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, Favipiravir 200 mg Tablet Uses in Hindi, फेविपिराविर 200 एमजी टैबलेट का उपयोग क्या है ? Favipiravir 200 mg Tablet ke fayde kya hai ? Favipiravir 200 mg Tablet ke side effects kya hai ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, फेविपिरावीर 200 टैबलेट का इस्तेमाल फ्लू से संबंधित बिमारी में किया जाता है | हाल ही में भारत में कोरोना Covid 19 महामारी आयी थी | जिसमें Fevipiravir का इस्तेमाल किया गया था | कहा गया था की, शुरूवाती मामलों में यह दवा असरदार साबित हो रही थी | यह दवा मुख्य रूप से एन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए उपयोग में लायी जा रही थी |
फेविपिराविर 200 टैबलेट का उपयोग | Favipiravir 200 mg Tablet Uses in Hindi
यह दवा मुख्य रूप से एन्फ्लूएंजा (फ्लू) के लिए इस्तेमाल की जाती है | हर मरीज की बिमारी, लक्षण, उम्र, पूर्व इतिहास इसके आधार पर डॉक्टर उचित इलाज करते है | इसलिए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले | बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करना ठीक नही होता है |
सूचना :- इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |
यह भी पढें :-