EMC का फुल फॉर्म | EMC Full Form | ईएमसी क्‍या है ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल मे आपको EMC के बारे महत्‍वपूर्ण जानकारी हासिल होनेवाली है | क्‍या आप जानना चाहते है EMC Full form क्‍या है ? What is full form of EMC ? ईएमसी किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस Post मे मिल जाएंगे |

दोस्‍तो, EMC के कई फुल फॉर्म है लेकीन आज हम शिक्षा क्षेत्र से संबंधित EMC के बारे मे जानकारी देनेवाले है | Student के भविष्‍य के दृष्‍टी से दिल्‍ली मे EMC नामक महत्‍वपूर्ण Education दिया जा रहा है |

EMC Full Form | ईएमसी फुल फॉर्म

अब आपके मन मे सवाल होगा की, शिक्षा के संदर्भ मे EMC का फुल फॉर्म क्‍या होता है ? इसका जवाब है | Entrepreneurship Mindset Curriculum | यह दिल्‍ली सरकार द्वारा Students को Business का महत्‍व और उसकी जानकारी के संबंध मे सिखाया जा रहा है |

EMC Full Form in Hindi

आपने अंग्रेजी मे जान लिया की EMC का फुल फॉर्म क्‍या होता है | लेकीन EMC का हिंदी मे अर्थ क्‍या होता है अब यह जानते है | EMC को हिंदी मे “उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम” कहते है | छात्रों के भविष्‍य की दृष्‍टी से यह एक महत्‍वपूर्ण कदम माना जा रहा है |

EMC Full form Kya hota hai Hindi Education

What is full form of EMC in School

जैसा की आपने उपर के अनुच्‍छेद मे पढा की, EMC ka full form होता है Entrepreneurship Mindset Curriculum और हिंदी मे इसे “उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम” कहते है | स्‍कुलों मे छात्रों को उद्यमिता के बारे शुरूवाती दौर से जानकारी हो इसलिए इस पाठ्यक्रम का समावेश किया गया है |

What is EMC ? ईएमसी क्‍या है ?

EMC दिल्‍ली सरकार द्वारा 9 वी से 12 वी तक के छात्रों को EMC यह पाठ्यक्रम सिखाया जाता है | इस पाठ्यक्रम के माध्‍यम से छात्रों मे आत्‍मविश्‍वास बढाना, कुछ अलग सोचने की क्षमता को बढाना और किस तरह उद्यमी बनकर प्रगती की जा सकती है यह सिखाना शामील है |

EMC पाठ्यक्रम का एक और प्रमुख मकसद यह भी है की शिक्षा सिर्फ नौकरी के लिएही हासिल नही की जाती बल्‍की अच्‍छी शिक्षा हासिल करके आप एक सफल उद्यमी भी बन सकते है | जिससे खुदकी भी प्रगती होगी साथमे राज्‍य और देश की भी प्रगती होगी |

EMC वेब एप्लिकेशन

ईएमसी से संबंधित Teaching – Learning की जानकारी बेहतर ढंग से सभी स्‍कुलों तक पहुंचाने के लिए वेब अॅप्लिकेशन लॉन्‍च किया गया है | इस Application के द्वारा शिक्षक और EMC Coordinator तक आसानी से जानकारी पहुंचाई जा सकती है |

EMC Other Full Forms

  • EMC – Electro Magnetic Compatibility
  • EMC – Easy Media Creator
  • EMC – Exchange Management Console
  • EMC – Electric Membership Corporation
  • EMC – Energetically Modified Cement
  • EMC – Ernakulam Medical Centre
  • EMC – Emergency Medical Care

इसके अलावा EMC के विभिन्‍न क्षेत्रों मे और भी फुल फॉर्म हो सकते है | क्‍योंकी एक अक्षर से कई शब्‍दों की शुरूवात होती है | बडे शब्‍दों मे बोलने मे ज्‍यादा वक्‍त लगता है इसलिए अक्‍सर शॉर्ट फॉर्म का इस्‍तेमाल होता है |

EMC के बारे FAQ :-

Q. No.1 :- What is full form of EMC ?
जवाब :- ईएमसी का फुल फॉर्म Entrepreneurship Mindset Curriculum होता है |

Q. No.2 :- EMC का हिंदी मे क्‍या अर्थ होता है ?
Ans :- ईएमसी को हिंदी मे “उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम” कहते है |

Q. No.3 :- किस राज्‍य मे EMC पढाया जा रहा है ?
Ans :- दिल्‍ली के स्‍कुलों मे EMC यह पाठ्यक्रम सिखाया जा रहा है | मुमकीन है की और भी राज्‍य यह पाठ्यक्रम सिखाया जाए |

Q. No.4 :- क्‍या फायदा है EMC का ?
Ans :- ईएमसी के द्वारा छात्रों को उद्यमी बनने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया जाता है |

Q. No.5 :- किस कक्षा मे EMC पढाया जा रहा है ?
Ans :- 9 वी से 12 वी तक के छात्रों को EMC पाठ्यक्रम सिखाया जा रहा है |

Conclusion :-
दोस्‍तो, आशा करते है इस Post मे आपने EMC full form क्‍या है ? What is full form of EMC ? ईएमसी किसे कहते है ? इस बारे में जानकारी प्राप्‍त की होगी | कृपया यह पोस्‍ट सोशल मीडियापर भी आवश्‍य शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!