दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, दुकान को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Dukaan ko English Mein Kya Kahate Hain ? दुकान किसे कहते है ? दुकान को इंग्लिश में क्या बोलते है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, आपने आपके गांव या शहर में दुकाने देखी होगी | जहां पर विभिन्न प्रकार की वस्तूएं अथवा सेवा दी जाती है उसे हम दुकान कहते है | आजकल छोटे बडे सभी गाव शहर में विभिन्न प्रकार की दुकाने देखने को मिलती है | इन दुकानों में खाद्य पदार्थो के साथ साथ हमें लगनेवाली विभिन्न वस्तूएं मिलती है |
दुकान को इंग्लिश में क्या कहते है ? | Dukaan ko English Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, दुकान को इंग्लिश में Shop कहते है | हिंदी में इसका उच्चारण शॉप होता है | रोजगार निर्मिती का प्रमुख पर्याय व्यवसाय होता है | व्यवसाय के माध्यम से असंख्य लोगो को रोजगार मिलता है | रोजगार का एक प्रमुख मार्ग दुकान है | कोई भी छोटी बडी दुकान शुरू करके आप रोजगार प्राप्त कर सकते है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको दुकान को इंग्लिश में क्या कहते है ? Dukaan ko English Mein Kya Kahate Hain ? दुकान किसे कहते है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्न जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्यवाद….
Also Read :-