डीटीपी क्‍या है ? DTP full form in Hindi | DTP कोर्स और जॉब – 2021

दोस्‍तो, आज हम DTP Kya hai ? DTP full form in Hindi तथा डीटीपी कोर्स कैसे सिखे ? डीटीपी करने के बाद जॉब या रोजगार के अवसर कितने है ? इस संबंध मे हम जानेंगे |

डीटीपी सिखने के बाद कई अवसर प्राप्‍त होते है जैसे डिटीपी करने के बाद आप अपनी दुकान शुरू करके अच्‍छा रोजगार प्राप्‍त कर सकते है | डीटीपी सिखना भी आसान है | इस संबंध मे अधिक जानकारी जानेंगे |

DTP full form in hindi

आपके मन मे कुछ सवाल होंगे जैसे What is DTP full form in hindi ? क्‍या होता है DTP full form in Hindi ? DTP ka full form होता है Desk Top Publishing | आपने अक्‍सर झेरॉक्‍स और डीटीपी सेंटर ऐसे दुकानों के नाम देखे होंगे | तहसल और कोर्ट के पास काफी संख्‍या मे डीटीपी सेंटर देखने को मिलते है |

आप अगर full form of dtp in computer या फिर dtp ka full form in english इस बारे में ढूंढ रहे है तो इसका फुल फॉर्म भी Desk Top Publishing होता है | डीटीपी के बारे में आपको इस आर्टीकल मे विस्‍तृत रूप से जानकारी देने की कोशिश की गई है |

डीटीपी क्‍या है ? DTP Kya hai ?

डीटीपी का मतलब मुद्रण और कंपोझिंग की नई तकनीक को कहते है | कंप्‍यूटर के द्वारा Text टाईपिंग करना, डिझाईन करना, लेजर प्रिंटर द्वारा प्रिंट निकालना और प्रिंटींग की प्रोसेस करना शामील है |

आज से 2 दशक पहले शादी के कार्ड छापने के लिए ट्रेडल मशीन का इस्‍तेमाल होता था | जिसमे एक एक अक्षर को जोडकर प्रिंटींग की जाती थी | इस प्रोसेस मे काफी वक्‍त और मेहनत लगती थी |

लेकीन कंप्‍यूटर का अविश्‍कार होने के बाद जब आम जनता के लिए कंप्‍यूटर उपलब्‍ध हुआ तब डीटीपी की तकनिक हर जगह इस्‍तेमाल होने लगी | आज के वक्‍त में प्रिंटींग के क्षेत्र मे डीटीपी की भुमिका सबसे पहले आती है |

DTP full form in hindi DTP Kya hai DTP course job 02

DTP course details :-

अभितक आपने DTP full form in Hindi इस बारे मे जाना | अब हम कोर्स के बारे मे जानते है | आप किसी भी कंप्‍यूटर Institute मे डीटीपी कोर्स कर सकते है | ज्‍यादातर 6 का यह कोर्स देखने को मिलता है | इस कोर्स मे प्रमुख रूप से तीन सॉफ्टवेअर सिखाए जाते है जो इस प्रकार है |
1) Adobe Pagemaker
2) Corel Draw
3) Adobe Photoshop

Adobe Pagemaker क्‍या है ?

इस साफ्टवेअर मे आपको टाईपींग सिखाई जाती है | जैसे की आवेदन टाईप करना, बॉन्‍ड टाईप करना, शादी के कार्ड डिझाईन बनाना, उसकी प्रिंट निकालना इत्‍यादी बाते सिखाई जाती है |

Corel Draw क्‍या है ?

कोरल ड्रॉ इस सॉफ्टवेअर मे आपको प्रमुख रूप से डिझाईनिंग सिखाई जाती है | जैसे की Digital Baner Design, Whatsapp and Facebook Status Design, Color Wedding Card Design, Logo Design ऐसे कई बाते सिखाई जाती है |

Adobe Photoshop क्‍या है ?

अॅडोब फोटोशॉप यह सॉफ्टवेअर खास तौर पर फोटो को एडीट करने के लिए काम आता है | इस Software मे आप फोटो को crop कर सकते है, कलर चेंज कर सकते है, फोटो मिक्सिंग कर सकते है | साथ ही आप पासपोर्ट या A4 साईज के फोटो प्रिंटर की सहायता से निकाल सकते है |

What is dtp course in hindi

अभीतक हमने DTP full form in Hindi इस बारे मे जाना अब What is dtp course in hindi इस बारे मे जानते है | डीटीपी का कोर्स आप आपके शहर में किसी भी Institute मे कर सकते है | यह कोर्स आप आपकी भाषा में या हिंदी भाषा मे आसानी से सिख सकते है | कोर्स करने के लिए भाषा की दिक्‍कत नही है |

DTP कोर्स के लिए Education :-

डीटीपी कोर्स करने के लिए आप सिर्फ 10 वी पास भी हो तो आप यह कोर्स कर सकते है | आप के शहर मे कोर्स उपलब्‍ध है या नही इस संबंध मे आपके नजदीकी Institute मे जाकर जानकारी हासिल कर सकते है |

DTP सिखने के फायदे :-

डीटीपी सिखने के बाद आप खुदकी दुकान डाल सकते है | जिसमे आप लोगो को आवेदन टाईप करके देना, बॉन्‍ड टाईपिंग करना, शादी के कार्ड प्रिंटींग करना, व्हिजीटींग कार्ड बनाकर देना, डिजिटल बॅनर डिझाईन करना, फोटो निकालना, डिझाईनिंग के काम करना इत्‍यादी करके अच्‍छी इनकम कर सकते है |

Online dtp work :-

डीटीपी के ऑनलाईन काम भी मिलते है लेकीन ज्‍यादातर लोग अपनी दुकान शुरू करके अच्‍छे पैसे कमाते है | इसलिए उन्‍हे ऑनलाईन काम ढूंढने की जरूरत नही पडती | यह बात जरूर है की ऑनलाईन ढूंढने पर आपको डीटीपी के काम भी मिल सकते है |

DTP operator jobs in government :-

इस लेख मे अभीतक आपने DTP full form in Hindi इस बारे मे जाना | अब जानते है जॉब के बारे मे | पिछले कुछ वर्षों में डीटीपी ऑपरेटर की जगह कुछ संस्‍थानों मे निकाली जा रही है | अगर सरकार द्वारा डीटीपी ऑपरेटर या क्‍लर्क की पोस्‍ट निकलती है तो आप आवेदन कर सकते है क्‍योंकी क्‍लर्क के आवेदन लिए ज्‍यादातर कंप्‍यूटर कोर्स होना जरूरी होता है |

DTP operator salary :-

DTP full form in Hindi इस बारे मे जानकारी लेने के बाद हम Salary के बारे मे जानते है | अगर आप आपकी दुकान शुरू करके डीटीपी काम आप करते है तो इनकम 10 से 20 हजार आसानी से कमा सकते है | अगर आको government job लगता है तो आप आपको government के नियम के अनुसार salary मिलती है | लेकीन अगर आप प्रायव्‍हेट जॉब करते है तो यहां पर salary कम होती है | लेकीन अनुभव के लिए आप कुछ दिन प्रायव्‍हेट जॉब कर सकते है | जो की जरूरी है |

FAQ :-

प्रश्‍न 1 :- क्‍या DTP ऑनलाईन सिख सकते है ?
उत्‍तर : जी बिल्‍कूल, आप अगर खुदकी दुकान शुरू करना चाहते है तब आप ऑनलाईन डीटीपी सिख सकते है |

प्रश्‍न 2 :- क्‍या DTP फ्री मे सिख सकते है ?
उत्‍तर :- अगर आप अधिकृत रूप से कोर्स नही करना चाहते है तो आप ऑनलाईन Youtube के द्वारा फ्री मे डीटीपी सिख सकते है |

प्रश्‍न 3 :- क्‍या डीटीपी सिखना चाहिए ?
उत्‍तर :- अगर आप दुकान डालने की सोच रहे है | आपको कंप्‍यूटर सिखने मे रूची है और आप High लेवल के कोर्स या Education नही ले सकते तब आप डीटीपी सिख सकते है |

प्रश्‍न 4 :- क्‍या DTP के व्‍यवसाय मे competiton है ?
उत्‍तर :- Competition तो हर तरफ मिलता है लेकीन अगर आप अच्‍छा पब्लिक स्‍पॉट देखकर दुकान डालते है तो अच्‍छी इनकम कर सकते है |

प्रश्‍न 5 :- क्‍या DTP के क्षेत्र मे भविष्‍य है ?
उत्‍तर :- किसी भी क्षेत्र मे हमे अपडेट रहना होगा | डीटीपी करने के साथ आप CSC जैसे और भी सुविधाए शुरू कर सकते है |

Conclusion :-

दोस्‍तो, डीटीपी क्‍या है ? डीटीपी कोर्स और इसके फायदे इस सभी को हमने DTP full form in hindi इस आर्टीकल मे जानने की कोशिश की है | उम्‍मीद है आपको यह आर्टीकल पसंद आया होगा | कृपया इस आर्टीकल को आप अपने मित्रों को आवश्‍य शेअर किजीए | धन्‍यवाद / शुक्रीया…

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!