डीटीएच का फुल फॉर्म | DTH Full Form in Hindi | DTH क्‍या है ?

दोस्‍तो, आपके क्‍या आप जानना चाहते है की DTH full Form In Hindi क्‍या होता है ? डीटीएच किसे कहते है ? तो इस आर्टीकल मे आपको DTH का फुल फॉर्म और DTH के बारे मे आसान भाषा मे जानकारी मिलेगी |

पिछले कुछ वर्षों मे DTH का इस्‍तेमाल काफी बढ गया है | न्‍यूज, मनोरंजन, स्‍पोर्ट्स, बच्‍चो के चैनल इत्‍यादी हर तरह के चैनल होने की वजह से DTH हर घर तक पहूँच गया है | आज देश मे करोडो लोग DTH का इस्‍तेमाल करते है |

आप यह जानते होंगे की DTH के बिना टिव्‍ही एक प्रकार से खाली डब्‍बा है | जब डीटीएच नही था तब लोग अँटीना लगाकर सिर्फ एक चैनल जो की दूरदर्शन था वह देखते थे | लेकीन जबसे DTH सेवा की शुरूवात हुई तबसे चैनलो की भरमार लग गई |

डीटीएच का फुल फॉर्म | DTH Full Form

इस आर्टीकल मे हम DTH की महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त करनेवाले है साथ मे कौनसी प्रमुख कंपनीयां इस क्षेत्र मे है यह भी जानेंगे लेकीन उससे पहले यह जान लेते है की DTH full form क्‍या होता है ? डीटीएच का फुल फॉर्म Direct to Home होता है |

DTH Full Form in Hindi

अंग्रेजी मे DTH full form जानने के बाद अब यह जानते है की हिंदी मे DTH ka full form क्‍या होता है ? हिंदी मे डायरेक्‍ट टू होम कहते है | और DTH का हिंदी मतलब होता है सीधे ग्राहकों के घर मे उपग्रह टेलिव्हिजन का प्रसारण उपलब्‍ध कराना |

DTH full form kya hota hai in hindi 02

हिंदी मे डीटीएच का मतलब | DTH Meaning in Hindi

अब जानते है DTH full form meaning in hindi क्‍या होता है ? Satelite द्वारा घर मे रखे रिसिव्‍हर के माध्‍यम से हम अनेक चैनल देख सकते है | जब आप किसी दुकान से DTH खरीदते है उसके साथही रिसिव्‍हर भी मिलता है | अब जानते है की हिंदी मे DTH का मतलब क्‍या होता है ? DTH को डायरेक्‍ट टू होम मतलब “सीधे ग्राहको के घर तक” उपग्रह के माध्‍यम से टेलिव्हिजन चैनल का प्रसारण उपलब्‍ध कराना |

क्‍या होता है Free Dish ?

डीटीएच दो प्रकार के होते है एक फ्री और एक Paid | फ्री DTH सरकार के द्वारा निर्मित है लेकीन उसमे Limited Free to air चैनल होते है | लेकीन Paid DTH मे आपको हर महिने पैसे देने पडते है | जिसमे आपको कई चैनल देखने को मिलते है |

केबल और DTH मे क्‍या फर्क है ?

इस Post मे अभितक हमने DTH full form क्‍या होता है यह जाना | अब जानते है केबल और डीटीएच के क्‍या फर्क है ? आप इसे ऐसे समझ सकते है की पहले लॅण्‍डलाईन फोन होता था जो आजभी कई जगह है | लॅण्‍डलाईन फोन लेने के लिए टेलिफोन ऑफीस से हमारे घर तक केबल के द्वारा कनेक्‍शन दिया जाता था | लेकीन मोबाईल आने के बाद केबल की आवश्‍यकता नही है | हम बिना केबल के मोबाईल से एक दुसरे से बात कर सकते है |

ऐसाही केबल प्रसारण और DTH मे फर्क है | केबल के द्वारा चैनल देखने के लिए आपके घर तक केबल का कनेक्‍शन देना पडता है | लेकीन DTH सॅटेलाईट द्वारा प्रसारण होता है इसलिए उसे केबल की जरूरत नही | साथही केबल के मुकाबले DTH मे ज्‍यादा चैनल होते है |

दूरदराज मे भी DTH के द्वारा अनेक चैनल का आनंद ले सकते है | सिर्फ बारीश के मौसम मे DTH के सिग्‍नल कम मिलने की वजह से थोडी दिक्‍कत हो सकती है | केबल टिव्‍ही का एक फायदा है की आपको बारीश मे भी सिग्‍नल का सामना नही करना पडता |

What is DTH Service :-

डीटीएच यह एक उपग्रह के माध्‍यम मिलनेवाली सेवा का नाम है | इसे देश के किसी भी कोने मे टेलिव्हिजन लगाया जा सकता है | आप के टिव्‍ही को इसका रिसिव्‍हर कनेक्‍ट करके आप कई चैनल का आनंद ले सकते है |

DTH कंपनीयों मे Competition :-

डीटीएच सेवा प्रदान करनेवाली कंपनीयों मे अच्‍छा competition देखने को मिलता है | हर कंपनी चैनल की संख्‍या और पॅकेज देकर आकर्षित करनी की कोशिश करती है |

DTH और केबल के क्‍वालिटी का फर्क ?

केबल टिव्‍ही के माध्‍यम से जो चैनल देखने को मिलते है उनकी क्‍वालिटी DTH के मुकाबले कम होती है | DTH के द्वारा आप HD चैनल भी देख सकते है | पारंपारिक एनालॉग यानी केबल की तुलना मे DTH के तस्‍वीरो की गुणवत्‍ता तथा ऑडीओ क्‍वालीटी बेहतर होती है | डीटीएच के आने बाद इसके ग्राहकों की संख्‍या काफी बढ गई है |

भारत सरकार के अधिन दूरदर्शन द्वारा 2004 मे फ्री DTH की शुरूवात हुई | इस DTH की वजह से दूरदराज और पहाडी इलाको मे भी सरकार के कार्यक्रम, योजना और दूसरी जानकारी पहुंचने मे काफी मदत हुई | दूरदर्शन DD के कई चैनल विभिन्‍न भाषा मे आज उपलब्‍ध है |

मार्केट मे कौनसे DTH उपलब्‍ध है ?

मार्केट मे एक तो फ्री DTH उपलब्‍ध है जिसे एक बार खरीदकर आप नियमित तौर पर फ्री मे इस्‍तेमाल कर सकते है | दुसरे Paid DTH उपलब्‍ध है जिनका DTH भी पैसे देकर खरीदना पडता है और साथ मे हर महिने आपको रिचार्ज कराना पडता है |

मार्केट मे कुछ प्रमुख DTH सेवा कंपनीया है जिसमे Dish TV, Tata Sky, D2h, Reliance Big TV, Airtel, Sun Direct इत्‍यादी शामिल है | साथही कुछ और भी कंपनीयां यह सेवा प्रदान करती है | हर कंपनी अलग अलग Monthly और Yearly प्‍लान है |

What is airtel DTH & Other DTH?

अभितक हमने यह जाना की DTH full form क्‍या होता है अब कुछ जानकारी देखते है | भारती एअरटेल लिमिटेड द्वारा Airtel DTH शुरू किया गया है | बताया जाता इस कंपनी मे पार्टनर भी है | 2008 मे एअरटेल ने DTH के क्षेत्र मे कदम रखा | अगर बात करे Dish TV की तो Zee ग्रुप द्वारा इसकी शुरूवात हुई थी | D2H की बात की जाए तो इसकी शुरूवात Videocon द्वारा की गई थी | बात Jio DTH की करे तो Reliance द्वारा इसकी शुरूवात की गई थी | Tata Sky की शुरूवात Tata Sans & Other के द्वारा गई थी |

FAQ :-

प्रश्‍न :- What is full form of dth ?
उत्‍तर :- DTH का फुल फॉर्म होता है Direct to Home ? मतलब सीधे ग्राहक के घर तक प्रसाण सेवा प्रदान करना |

प्रश्‍न :- क्‍या DD का DTH फ्री मे मिलता है ?
उत्‍तर :- नही, एक बार आपको डीटीएच पैसे देकर DTH खरीदना पडता है उसके बाद आप फ्री मे इसके चैनल देख सकते है |

प्रश्‍न :- DD का डीटीएच किस नाम से है ?
उत्‍तर :- DD के डिश को DD Direct + के कहते है | तथा अब यह DD Free Dish नाम से जाना जाता है |

प्रश्‍न :- क्‍या पैसेवाले DTH मे हम चैनल Select कर सकते है ?
उत्‍तर :- जी हां, आप जो चैनल देखने चाहते है वह चैनल Select कर सकते है उसके हिसाब सेही आपको महिने का रिचार्ज करना पडता है |

प्रश्‍न :- क्‍या DTH दूरदराज के इलाको भी चलता है ?
उत्‍तर :- जी हां, DTH आप कहीं पर भी लगा सकते है | यह सॅटेलाईट सेवा होने की वजह से आप कहीं पर भी इस सेवा का लाभ उठा सकते है |

End of article
दोस्‍तो, आशा करते है की आपको DTH full form क्‍या होता है ? What is full form of dth ? इस के साथ साथ दुसरी जानकारी भी मिल गई होगी | अपने मित्रों को यह पोस्‍ट जरूर शेअर किजीए | धन्‍यवाद…

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!