DPR का फुल फॉर्म | DPR Full Form | डीपीआर क्‍या है ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, DPR full form क्‍या होता है ? What is Full form of DPR ? डीपीआर किसे कहते है ? तो इस पोस्‍ट मे DPR के बारे मे महत्‍वपूर्ण जानकारी आप आसान शब्‍दों मे प्राप्‍त कर सकेंगे |

किसी भी कंपनी, उद्योग मे कोई कार्य करने से पहले उसका DPR बनाया जाता है | जिसमे वह काम किस प्रकार का है ? उसे कितनी लागत लगनेवाली है | उसका फायदा क्‍या है ? इन सभी बातों का इसमें अंतर्भाव होता है |

DPR Full form | डीपीआर फुल फॉर्म

अब आपके मन मे सवाल होगा की DPR ka full form क्‍या होता है ? इस प्रश्‍न का उत्‍तर है Detailed Projed Report | कोई भी प्रोजेक्‍ट शुरू करने से पहले उसका DPR बनाया जाता है, उसपर मंथन होता है और ठिक रहने पर उसपर कार्य किया जाता है |

DPR in Company

किसी कंपनी मे कोई प्रोजेक्‍ट करना हो तो पहले कर्मचारी मिलकर DPR बनाते है | डीपीआर मे प्रोजेक्‍ट के बारे मे विस्‍तृत जानकारी होती है | DPR जब बन जाता है तब वह कंपनी के बॉस के पास जाता है और कंपनी के प्रमुख व्‍यक्‍ती इस पर विचार करके ठिक रहने पर उस प्रोजेक्‍ट की शुरूवात करते है |

DPR Full form company college bank hindi

देश और दुनिया मे कोई भी कंपनी या उद्योग हो वहां पर प्रोजेक्‍ट करने से पहले उसका DPR बनाया जाता है | जिससे उन्‍हे यह समझ मे आए की जो प्रोजेक्‍ट वह शुरू करनेवाले है उसमे कितना profit है | इस प्रोजेक्‍ट की वजह से कोई नुकसान तो नही है ? इन सभी पहलुओ पर विचार किया जाता है और उस पर कार्य किया जाता है |

DPR Full form in Banking

बैंकींग क्षेत्र मे भी DPR का फुल फॉर्म Detailed Project Report होता है | आपने बैंक मे लोन लेने के लिए अक्‍सर सुना होगा की बैंक मे प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट देना है | इसका मतलब आपको बैंक से जिस उद्योग के लिए Loan चाहिए वह क्‍या है ? उसकी लागत कितनी है ? उस प्रोजेक्‍ट मे फायदा कितना है ? मटेरियल क्‍या है ? महिने और साल मे कितना फायदा हो सकता है ? इन सभी बातों की DPR मे जानकारी होती है |

सरकारी योजना मे DPR

आप अगर किसी सरकारी योजना के तहत उद्योग शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तब भी आपको बैंक मे Project Report देना पडता है | बैंक के अधिकारी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट को देखने के बादही लोन देने के बारे मे फैसला लेते है |

DPR in College

अगर बात की जाए कॉलेज की तो कॉलेज मे भी Student कोई प्रोजेक्‍ट पर काम करना चाहते है तो वह पहले उसका DPR बनाते है | उस प्रोजेक्‍ट का क्‍या फायदा है ? उस प्रोजेक्‍ट मे कितना खर्च लगनेवाला है ? उसके लिए पैसे का इं‍तजाम कैसे हो सकता है ? इन सभी बातो की जानकारी डीपीआर मे होती है |

DPR के बारे मे FAQ :-

प्रश्‍न -1 :- What is full form of DPR ?
उत्‍तर :- डीपीआर का फुल फॉर्म Detailed Project Report होता है | जो किसी कार्य करने से पहले बनाया जाता है |

प्रश्‍न -2 :- क्‍या DPR कागज पर होता है ?
उत्‍तर :- हां, डीपीआर कागज पर होता है और इस डीपीआर मे प्रोजेक्‍ट के बारे मे जानकारी लिखी जाती है अथवा प्रिंट की जाती है |

प्रश्‍न -3 :- क्‍या DPR हर क्षेत्र मे होता है ?
उत्‍तर :- किसी भी क्षेत्र मे जब कोई प्रोजेक्‍ट की शुरूवात करनी होती है उससे पहले DPR बनाया जाता है |

प्रश्‍न -4 :- DPR का फायदा क्‍या है ?
उत्‍तर :- किसी प्रोजेक्‍ट से पहले डीपीआर बनाने से उस प्रोजेक्‍ट के बारे मे तकरीबन सभी जानकारी का अंदाजा पहलेही आ जाता है इसलिए प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट महत्‍वपूर्ण है |

प्रश्‍न – 5 :- क्‍या डीपीआर से प्रोजेक्‍ट मे बचत होती है ?
उत्‍तर :- डीपीआर की वजह से आपको प्रोजेक्‍ट के पहलेही प्रोजेक्‍ट का अंदाजा होने की वजह से नुकसान से बचा सकता है | साथही बचत होने की संभावनाएं बढती है |

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!