दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, Dizone Tablet Uses in Hindi, डाइजोन टैबलेट का उपयोग क्या है ? Dizone Tablet के Benefits और Side effects क्या है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
दोस्तो, डीजोन टैबलेट का उपयोग जिन्हे नशे की लत लगी हुई है उनके लिए किया जाता है | इस दवा का इस्तेमाल सामाजिक सहायता, काउंसलिंग के साथ शराब की लत से उबरने में किया जाता है | इस दवा से शराब की तलब कम होती है | इस दवा का इस्तेमाल करने पर ध्यान केंद्रीत करनेवाला या गाडी चलाने जैसा काम नही करना चाहिए |
डाइजोन टैबलेट का उपयोग | Dizone Tablet Uses in Hindi
दोस्तो, शराब की लत बहुत बुरी होती है | शराब के नशे में व्यक्ती को अच्छा बुरे की ठीक से समझ नही होती है | ऐसे में उस व्यक्ती की शराब की लत छुडाना जरूरी होता है | यह दवा शराब की लत छुडाने में सहायक होती है | आम तौर पर यह टैब्लेट डॉक्टर की सलाह पर सुबह या शाम पानी के साथ 1 लेते है |
इस दवा के कुछ साईड इफेक्ट भी देखने को मिलते है | जैसे की, चक्कर आना, सिर दर्द, बेचैनी, कमजोरी, स्वाद बदलना, भुख में कमी, उल्टी, पसीना, सांस लेने में दिक्कत, पेट दर्द इत्यादी समस्याएं हो सकती है | यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह की नही लेनी चाहिए | डॉक्टर काउंसलिंग के साथ दवा कैसे और कितनी लेनी चाहिए इस बारे में उचित राय दे सकते है |
सूचना :- इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |
यह भी पढें :-