डाइजीन का इस्‍तेमाल ? | Digene Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Digene Uses in Hindi, डाइजीन का इस्‍तेमाल कैसे करे ? digene syrup uses in Hindi, digene tablet uses in Hindi, डाइजीन सिरप या टैब्‍लेट का इस्‍तेमाल कैसे करे ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने अक्‍सर देखा होगा की, बडी संख्‍या में लोगो को एसिडीटी, कब्‍ज जैसी समस्‍याओं से गुजरना पडता है | एसिडीटी, गैस और कब्‍ज जैसी समस्‍याएं तो आजकल आम हो गई है | ऐसे में लोग अक्‍सर कोई ऐसी दवा देखते है जो इन समस्‍याओं से राहत दिला सके | मार्केट में कई अच्‍छी दवाईयां उपलब्‍ध है जिनमें से डाईजीन एक है |

डाइजीन का इस्‍तेमाल ? | Digene Uses in Hindi

अगर आप डाइजीन सिरप ले रहे है तो उसकी बॉटल को अच्‍छी तरह से हिलाना चाहिए | उसके बाद एक से दो चम्‍मच आप ले सकते है | दिन में दो या तीन बार भी ले सकते है | अगर आप टैबलेट ले रहे है तो उसे निगला भी जा सकता है या चबाया भी जा सकता है | दिन में दो बार आप एक एक टैबलेट ले सकते है |

डाइजीन सिरप का इस्‍तेमाल | Digene Syrup Uses in Hindi

डाइजीन सिरप एसिडीटी, गैस और कब्‍ज जैसी समस्‍याओं में राहत देने का काम करती है | इस सिरप को ठंडी और सूखी जगह पर रखना चाहिए | अगर आपको ज्‍यादा एसिडीटी हो गई है तो आप एक चमच या 10 ml तक यह दवा ले सकते है | इससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है और आपकी एसिडीटी कम हो सकती है |

डाइजीन टैबलेट का इस्‍तेमाल | Digene tablet uses in Hindi

अगर आप डाइजीन टैब्‍लेट का इस्‍तेमाल करना चाहते है तो एक वक्‍त पर एक टैबलेट ले सकते है | ज्‍यादा शिकायत होने पर दिन में 2 से 3 बार ले सकते है | अगर आपको किसी भी प्रकार की बिमारी की शिकायत है तो सिरप या टैब्‍लेट लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Digene Uses in Hindi, डाइजीन का इस्‍तेमाल कैसे करे ? digene syrup uses in Hindi, digene tablet uses in Hindi, डाइजीन सिरप या टैब्‍लेट का इस्‍तेमाल कैसे करे ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

Also Read :- पुदीन हरा का इस्‍तेमाल

Leave a Comment

error: Content is protected !!