कस्‍टम ड्यूटी मतलब ? | Custom Duty Meaning in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है Custom Duty Meaning in Hindi क्‍या होता है ? कस्‍टम ड्यूटी का मतलब क्‍या है ? इम्‍पोर्ट कस्‍टम ड्यूटी किसे कहते है ? एक्‍सपोर्ट कस्‍टम ड्यूटी किसे कहते है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

Custom Duty Meaning in Hindi | कस्‍टम ड्यूटी मतलब ?

दोस्‍तो, आपने कस्‍टम ड्यूटी यह शब्‍द अनेक बार सुना होगा | यह एक प्रकारका टैक्‍स है जो इम्‍पोर्ट (आयात) और एक्‍सपोर्ट (निर्यात) पर लगाया जाता है | यह Tax केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है | हिंदी में इस Tax को सीमा शुल्‍क कहते है |

हर देश इस तरह का टैक्‍स लगाता है | भारत में यह कर Central Board of Indirect Taxes and Customs के नियम के अनुसार लगाया जाता है | यह बोर्ड भारत के Finance Ministry के अंतर्गत आता है | देश में आयात होनेवाले और निर्यात होनेवाले वस्‍तूओं पर यह टैक्‍स लगाया जाता है |

Import Custom Duty | आयात सीमा शुल्‍क

देश में विदेशों से कई प्रकार के Product को इम्‍पोर्ट किया जाता है | इसी आयात किए हुए वस्‍तूओं पर Import Custom Duty मतलब आयात सीमा शुल्‍क लगाया जाता है | भारत में उत्‍पादन क्षेत्र को नुकसान न हो इसलिए कई बार इम्‍पोर्ट कस्‍टम ड्यूटी बढाई जाती है |

Export Custom Duty | निर्यात सीमा शुल्‍क

अपने देश से विदेश में किसी वस्‍तूओं के निर्यात पर Export Custom Duty लगाया जाता है | भारत में बने कई प्रोडक्‍ट की मांग विदेशों में होती है | ऐसे में Exporter विभिन्‍न प्रोडक्‍ट निर्यात करते है | इसी निर्यात प्रोडक्‍ट पर एक्‍सपोर्ट कस्‍टम ड्यूटी लगाया जाता है | कई बार भारत में किसी वस्‍तूओं की कमी न हो इस लिए एक्‍सपोर्ट ड्यूटी बढाई जाती है |

कस्‍टम ड्यूटी के माध्‍यम से देश में किसी चीज की कमी न हो, उद्योग व्‍यापार पर नकारात्‍मक असर न हो, रोजगार पर असर न हो इत्‍यादी नजरीए से भी देखा जाता है | अर्थात आयात और निर्यात पर कस्‍टम ड्यूटी के माध्‍यम के काफी हदतक नियंत्रण किया जाता है |

दोस्‍तो, आशा है की, आपको Custom Duty Meaning in Hindi क्‍या होता है ? कस्‍टम ड्यूटी का मतलब क्‍या होता है ? इम्‍पोर्ट कस्‍टम ड्यूटी क्‍या है ? एक्‍सपोर्ट कस्‍टम ड्यूटी क्‍या है ? इन सभी सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की विभिन्‍न जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढे :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!