CDPO फुल फॉर्म | CDPO Full Form | सीडीपीओ क्‍या है ?

दोस्‍तो, क्‍या आप जानना चाहते है की, CDPO Full form क्‍या है ? What is full form of CDPO ? सीडीपीओ किसे कहते है ? CDPO के कार्य क्‍या है ? तो इन सभी सवालों के जवाब और इस संबंध मे जानकारी आपको इस आर्टीकल मे मिल जाएगी |

हर राज्‍य मे CDPO कार्यरत होते है | बच्‍चो और गर्भवती महिलाओ के शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिए CDPO कार्यरत रहते है | यह महत्‍वपूर्ण अधिकारी होता है | जिसके अंतर्गत कई अधिकारी और कर्मचारी होते है |

CDPO Full Form | सीडीपीओ फुल फॉर्म

अब आपके मन मे यह सवाल होगा की, CDPO ka full form क्‍या होता है ? तो इस सवाल का जवाब है Child Development Project Officer | यह पद एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) विभाग मे महत्‍वपूर्ण अधिकारी होता है |

CDPO full form hindi kya hota hai

CDPO Full form in Hindi

आपने अंग्रेजी मे यह जान लिया की CDPO का फुल फॉर्म Child Development Project Officer होता है | अब यह जानते है की CDPO का हिंदी मे फुल फॉर्म क्‍या होता है ? CDPO को हिंदी मे बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते है |

What is CDPO ? सीडीपीओ क्‍या है ?

CDPO इस पद का उद्देश्‍य होता है की, बच्‍चो और गभर्वती महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए कार्य करना | CDPO के अंतर्गत अंगणबाडी भी आती है |

सीडीपीओ के अंतर्गत कई कर्मचारी होते है, जैसे की सुपरवाइजर, आंगणबाडी कार्यकर्ता, आंगणबाडी सहायिका और विभाग के अन्‍य कर्मचारी होते है | इस विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ और 6 वर्ष से कम बच्‍चो के स्‍वास्‍थ्‍य और सुविधाओं की दृष्‍टी से महत्‍वपूर्ण कार्य किया जाता है |

CDPO के कार्य

हर राज्‍य मे CDPO कार्यरत होते है | देश मे गर्भवती महिलाओं और 6 वर्ष से कम आयु के बच्‍चो के स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्‍टी से कार्य करते है | देश मे शिशू मृत्‍यू दर कम करने के लिए भी CDPO प्रयत्‍नशील होते है |

बच्‍चो को कुपोषण का शिकार होने से बचाने के लिए भी वह कार्यरत रहते है | गर्भवती महिला एवं 6 वर्ष के कम आयु के बच्‍चों की सेहत और मानसिक आरोग्‍य की दृष्‍टीसे भी वह वरिष्‍ठ स्‍तर पर सुझाव देते है |

जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगणवाडी कार्यकर्ता, आंगणवाडी सहायिका, पर्यवेक्षक इत्‍यादी ICDS प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत कार्य करते है | जिला परिषद के उपमुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (बा.क.) इनका भी इन्‍हे मार्गदर्शन मिलता है |

आंगणवाडी कार्यकर्ता, आंगणवाडी सहायिका, पर्यवेक्षक इत्‍यादी घर घर जाकर गर्भवती महिला एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों की जानकारी प्राप्‍त करते है | 6 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को आंगणवाडी मे पोषक आहार मतलब खाना भी दिया जाता है |

CDPO यह अधिकारी जिले के DPO (District Program Officer) के मार्गदर्शन मे काम करते है | जिला स्‍तर तर DPO सभी सीडीपीओ को विभिन्‍न योजना एवं कार्यो के संबंध मे मार्गदर्शन करते है | केंद्र और राज्‍य सरकारे मिलकर महिला एवं बाल विकास के अनेक योजनाएं बनाती है | कुछ योजनाए संयुक्‍त रूप से कार्यान्‍वयन किया जाता है |

CDPO के कुछ और फुल फॉर्म :-

  • Chief Data Protection Officer
  • Central District Project Office
  • Certified Data Protection Officer

FAQ :-

Q.01 :- What is full form of CDPO ?
Ans :- सीडीपीओ का फुल फॉर्म Child Development Project Officer होता है |

Q.02 :- हिंदी मे CDPO को क्‍या कहते है ?
Ans :- हिंदी मे सीडीपीओ को बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते है |

Q.03 :- CDPO को नियुक्‍ती कहां होती है ?
Ans :- सीडीपीओ को ब्‍लॉक स्‍तर पर नियुक्‍त किया जाता है |

Q.04 :- CDPO के क्‍या कार्य है ?
Ans :- गभर्वती महिला एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य एवं विकास के लिए सीडीपीओ कार्य करते है |

दोस्‍तो, आशा करते है, आपने CDPO Full Form क्‍या है ? What is full form of CDPO ? सीडीपीओ किसे कहते है ? इन सभी सवालों की और इससे संबंधित और भी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त की होगी | धन्‍यवाद…

Also Read :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!