कास्टिक सोडा का उपयोग | Caustic Soda Uses in Hindi

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Caustic Soda Uses in Hindi, कास्टिक सोडा का उपयोग क्‍या होता है ? caustic soda ka rasayanik naam, caustic soda kya hota hai ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

कास्‍टिक सोडा विभिन्‍न प्रकार से इस्‍तेमाल किया जाता है | यह व्‍यावसायिक अनुप्रयोगो के लिए भी इस्‍तेमाल होता है | जैसे की साबुन, विभिन्‍न प्रकार के डिटर्जेंट, ड्रेन क्लिनर के निर्माण के लिए भी इसका इस्‍तेमाल होता है | फार्मा कंपनीयों में कास्‍टीक सोडा का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की दवाईयां बनाने में भी किया जाता है | कास्‍टीक सोडा को सोडियम हाइड्रॉक्‍साइड भी कहते है |

कास्टिक सोडा का उपयोग | Caustic Soda Uses in Hindi

कास्‍टिक सोडा का रासायनिक नाम NaOH है | कास्टिक सोडा का उपयोग टेक्‍सटाइल, उर्जाक्षेत्र, खाध उत्‍पादनो, लकडी और कागज, Water Treatment (जल उपचार) धातू प्रसंस्‍करण इत्‍यादी में किया जाता है | कास्टिक सोडा इस्‍तेमाल करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पडती है | यह अत्‍यंत संक्षारक पदार्थ होता है | त्‍वचा के संपर्क में आने पर यह त्‍वचा को गंभीर रूप से जला सकता है | इसलिए इसकी पूर्ण जानकारी न हो तो इसका इस्‍तेमाल न करे |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको Caustic Soda Uses in Hindi, कास्टिक सोडा का उपयोग क्‍या होता है ? caustic soda ka rasayanik naam, caustic soda kya hota hai ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद…

यह भी पढें :- पुदीन हरा का इस्‍तेमाल

Leave a Comment

error: Content is protected !!