दोस्तो, इस आर्टीकल में आपको Carpenter ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? कारपेंटर को हिंदी में क्या कहते है ? कारपेंटर का मतलब क्या होता है ? Carpenter ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी इस आर्टीकल में आसान शब्दों में मिल जाएगी |
दोस्तो, कारपेंटर नाम आपने कई बार सुना होगा | कारपेंटर द्वारा लकडीयों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तूए बनाई जाती है | विभिन्न प्रकार के लकडी के ढांचे बनानेवाले को कारपेंटर कहा जाता है | कारपेंटर कुर्सी, दरवाजे, अलमारी, मेज, चारपाई, लकडी के भवन इत्यादी बनाते है | कारपेंटर को लकडी काम करने के लिए कभी कभी लोहे का भी इस्तेमाल करना पडता है |
कारपेंटर को हिंदी में क्या कहते है ? | Carpenter ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
दोस्तो, कारपेंटर को हिंदी में बढई या काष्टकार कहते है | कारपेंटर को सुतार भी कहा जाता है | कारपेंटर लकडी के ढांचे का निर्माण करता है | आवश्यकता के अनुसार किसी ढांचे की डिझाईन तयार करता है | लकडी की कटाई, फिटींग और साथही लकडी को जोडने का काम कारपेंटर द्वारा किया जाता है | कारपेंटर काम काम बहोतही मेहनत का काम होता है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको Carpenter ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? कारपेंटर को हिंदी में क्या कहते है ? कारपेंटर का मतलब क्या होता है ? Carpenter ko Hindi Mein Kya Bolte Hain ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्लॉग से हासिल कर सकते है | धन्यवाद….
यह भी पढें :-