बेस्‍ट ऑफ लक का मतलब क्‍या होता है ? | Best of Luck ka Matlab Kya Hota Hai ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | इस आर्टीकल में आपको बेस्‍ट ऑफ लक का मतलब क्‍या होता है ?, Best of Luck ka Matlab Kya Hota Hai ? बेस्‍ट ऑफ लक कब कहते है ? Best of luck ka kya reply de ? इन सभी सवालों का जवाब और जानकारी मिल जाएगी |

दोस्‍तो, आपने अक्‍सर बेस्‍ट ऑफ लक यह वाक्‍य सुना होगा | कई मौको पर यह वाक्‍य कहा जाता है | कोई व्‍यक्‍ती अगर कोई कार्य करने के लिए जा रहा है तो उसे प्रोत्‍साहित करने के लिए यह वाक्‍य कहा जाता है | सामनेवाले व्‍यक्‍ती को इस प्रोत्‍साहन से काफी हौसला भी मिलता है |

बेस्‍ट ऑफ लक का मतलब क्‍या होता है ? | Best of Luck ka Matlab Kya Hota Hai ?

दोस्‍तो, बेस्‍ट ऑफ लक का मतलब होता है शुभकामनाएं | साथही इसका मतलब यह भी होता है की आपका भाग्‍य अच्‍छा रहे | भाग्‍य आपके साथ रहे | मतलब किसी व्‍यक्‍ती को प्रोत्‍साहन देने के लिए और शुभकामनाएं देने के लिए यह वाक्‍य कहा जाता है |

उदाहरण के लिए आपका कोई दोस्‍त क्रिकेट मॅच खेल रहा है और वह बैटींग करने के लिए जा रहा है तब आप उसको बेस्‍ट ऑफ लक कह सकते है | इसका मतलब आप उसे अच्‍छा खेलने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे है और उसको शुभकामनाएं भी दे रहे है |

कोई व्‍यक्‍ती अगर आपको Best of Luck कहे तो आप उसको Thank You या Thank you so much कहकर रिप्‍लाय दे सकते है | मतलब आप उस व्‍यक्‍ती के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते है | क्‍योंकी रिप्‍लाय देने पर उस व्‍यक्‍ती को भी अच्‍छा लगता है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको बेस्‍ट ऑफ लक का मतलब क्‍या होता है ?, Best of Luck ka Matlab Kya Hota Hai ? बेस्‍ट ऑफ लक कब कहते है ? Best of luck ka kya reply de ? इन सभी सवालों का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | धन्‍यवाद….

यह भी पढे :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!