ब्‍युटी पार्लर को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Beauty Parlour ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, ब्‍युटी पार्लर को हिंदी में क्‍या कहते है ? Beauty Parlour ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? ब्‍यूटी पार्लर को हिंदी में क्‍या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, पहले सिर्फ शहरों में ही ब्‍युटी पार्लर देखने को मिलते थे | लेकीन अब ग्रामीण क्षेत्र अर्थात गांव स्‍तर पर भी ब्‍युटी पार्लर शुरू हो रहे है | लडकीयां अथवा महिलाएं विभिन्‍न प्रशिक्षण केंद्रो से प्रशिक्षण हासिल करके अपने गांव या शहर में ब्‍युटी पार्लर शुरू करके रोजगार प्राप्‍त कर रही है |

ब्‍युटी पार्लर को हिंदी में क्‍या कहते है ? | Beauty Parlour ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

दोस्‍तो, ब्‍युटी पार्लर को हिंदी में श्रृंगार केंद्र कहते है | ब्‍युटी पार्लर में महिलाओं का श्रृंगार किया जाता है | जिसमें बालों को सवांरना, आंखो का काजल, चेहरे पर विभिन्‍न प्रकार की मसाज और क्रीम काम इस्‍तेमाल किया जाता है | ब्‍युटी पार्लर की वजह से देश भर में लाखो महिलाओं को रोजगार उपलब्‍ध हो रहा है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको ब्‍युटी पार्लर को हिंदी में क्‍या कहते है ? Beauty Parlour ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? ब्‍यूटी पार्लर को हिंदी में क्‍या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए आप इस ब्‍लॉग के दूसरे आर्टीकल पढ सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढे :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!