दोस्तो, आपका स्वागत है | क्या आप जानना चाहते है की, BC 28 Homeopathic Medicine Uses in Hindi, बीसी 28 होमिओपैथिक दवा का उपयोग क्या होता है ? BC 28 Homeopathic Medicine benefits और Side Effects क्या है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |
BC 28 Homeopathic दवा का इस्तेमाल पोषण की कमी, कमजोरी तथा थकान इत्यादी में किया जाता है | यह दवा शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करके कुपोषण से बचाती है | इससे शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है | यह मानसिक शक्ती, मस्तिष्क और तंत्रिका उतकों में सुधार करती है | विभिन्न प्रकार के दर्द में राहत देने का काम करती है |
बीसी 28 होमिओपैथिक का उपयोग | BC 28 Homeopathic Medicine Uses in Hindi
दोस्तो, किसी भी दवा की खुराक यह मरीज की उम्र, बिमारी, लिंग, लक्षण इत्यादी कारको के आधार पर निर्भर करती है | इस दवा का अधिकतम 3 बार सेवन कर सकते है | लेकीन मरीज को किस तरह की परेशानीयां है यह देखकर डॉक्टर उचित सलाह दे सकते है | वैसे तो इसके कोई साईड इफेक्ट देखने को नही मिले है लेकीन फिरभी इसका उपयोग डॉक्टर के परामर्श से ही करना बेहतर होता है |
दोस्तो, आशा करते है की, आपको BC 28 Homeopathic Medicine Uses in Hindi, बीसी 28 होमिओपैथिक दवा का उपयोग क्या होता है ? BC 28 Homeopathic Medicine benefits और Side Effects क्या है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और जानकारी इस ब्लॉग से हासिल कर सकते है | धन्यवाद….
सूचना :- इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है | किसी भी प्रकार की बिमारी की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए |
यह भी पढें :-