कंप्‍यूटर की जानकारी | Basic Computer in Hindi | 2022

कंपनी हो या कोई बिझनेस, हर जगह कंप्‍यूटर को विशेष महत्‍व है | आज हम सिखेंगे कंप्‍यूटर क्‍या है ? साथही कंप्‍यूटर बेसिक जानकारी (Basic Computer in Hindi) जानने की कोशिश करेंगे |

IT Industry का Base ही कंप्‍यूटर (कम्‍पूटर) के आधार पर है | बडी बडी कंपनिया आज बिना कंप्‍यूटर के आगे जाने की कल्‍पना नही कर सकती |

आज की तारीख मे हर सरकारी कार्यालय मे कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल काफी तादाद मे बढ गया है | काफी प्राईवेट कंपनीया तो पेपरलेस हो चुकी है और सरकारी ऑफिसेस भी इस ओर बढ रहे है |

पेपरलेस यह कल्‍पना करना सिर्फ कंप्‍यूटर की वजह से मुमकीन हो पायी है | छोटे छोटे शहर और गांव मे Computer Institute शुरू हो रहे है | आज हम बेसिक कंप्‍यूटर (Basic computer in hindi) के बारे मे समझेंगे |

कंप्‍यूटर क्‍या है ? (Computer kya hai )

आसान शब्‍दों मे कहा जाए तो कंप्‍यूटर एक मशीन है, एक ऐसा इलेक्‍ट्रॉनिक यंत्र है जो आपके निर्देशो के अनुसार कार्य करता है |

निर्देश का मतलब आप कंप्‍यूटर को जो जानकारी Input दोगे वह उसके मुताबीक उसपर process करके आपको Output दिखाएगा |

शुरूवाती दौर मे कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल Calculation के लिए किया गया | जैसे की कोई Calculator होता है | दिन ब दिन इसे विकसित किया गया और इसकी क्षमता और कार्य बढते गये |

कंप्‍यूटर शब्‍द उत्‍पत्‍ती Compute शब्‍द से हुई है ऐसा माना जाता है | Compute का अर्थ गणना करना और Computer का अर्थ गणना करनेवाला |

कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी (Basic Computer in Hindi) मे कंम्‍प्‍यूटर के मुख्‍य भाग कौनसे होते है और उनका कार्य क्‍या होता है यह संक्षेप मे जानने की कोशिश करेंगे |

Computer ke bare mein

कंप्‍यूटर के मुख्‍य भाग :-

  • सी.पी.यू. (Central Processing Unit)
  • मोनीटर (Monitor)
  • कीबोर्ड (Keyboard)
  • माऊस (Mouse)
  • युपीएस (UPS)

सी.पी.यू. :- CPU यह कंप्‍यूटर का महत्‍वपूर्ण भाग होता है | हम जो भी काम करते है वह सेव्‍ह करने का काम सीपीयू करता है | इसमे Motherboard, Processor, SMPS, Hardisk, RAM, DVD Writer एैसे कई महत्‍वपूर्ण पार्ट होते है |

मोनीटर (Monitor) :- सीपीयू द्वारा प्रोसेस किया हुआ डाटा हमे दिखाने का काम मॉनीटर करता है (जैसे की टिव्‍ही) | मॉनीटर यह एक आऊटपूट डिव्‍हाईस है और यह हमे कंप्‍यूटर के सभी प्रोग्राम्‍स को डिस्‍प्‍ले करने का काम करता है |

कीबोर्ड (Keyboard) :- की-बोर्ड का इस्‍तेमाल मुख्‍य तौर पर टाईपींग के लिए किया जाता है | यह एक इनपुट डिव्‍हाईस है | कंप्‍यूटर को संचालित करने मे कीबोर्ड की भूमिका भी महत्‍वपूर्ण है |

माऊस (Mouse) :- कंप्‍यूटर को ऑपरेट मतलब चलाने मे आसान बनानेवाला डिव्‍हाईस कह सकते है | यह एक इनपुट डिव्‍हाईस है | इसकी मदत से आप कंप्‍यूटर आसानी से ऑपरेट कर सकते है |

युपीएस (Uninterrupted Power Supply) :-  बिजली जाने पर कंप्‍यूटर को डायरेक्‍ट बंद होने से युपीएस बचाता है | मतलब युपीएस के अंदर एक बैटरी होती है जो बिजली न होने पर भी कुछ मिनिट तक कंम्‍प्‍यूटर बंद करने मे मदतगार होती है | डाटा करप्‍ट न हो इसलिए यह महत्‍वूपर्ण डिव्‍हाईस है |

Computer ka full form :-

कंप्‍यूटर के Full form के बारे मे दो विभिन्‍न मत प्रवाह दिखाई देते है | एक तरफ कंप्‍यूटर का कोई फुल फॉर्म नही है ऐसा कहा जाता है वही दुसरी तरफ Commenly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research यह माना जाता है |

कंप्‍यूटर के काफी फायदे है लेकीन आज के बेसिक कंप्‍यूटर (Basic Computer in Hindi) इस विषय मे हम संक्षेप मे कुछ उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे |

कंप्‍यूटर के फायदे :-

आजकल कंप्‍यूटर इंसान के जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बन गया है ऐसा कहना गलत नही होगा | कंप्‍यूटर की मदत से उद्योग, शिक्षा, तकनीक ऐसे हर क्षेत्र मे क्षमता बढ गई है |

कंप्‍यूटर की मदत से Online Education मे काफी बढोतरी हुई है | मार्केटींग के क्षेत्र मे भी काफी बदलाव आया है अब | कंप्‍यूटर की सहाय्यता से डिजिटल मार्केटींग के माध्‍यम से आज ग्राहको तक जानकारी पहुंचाना आसान हो गया है |

शिक्षा के क्षेत्र मे भी कंप्‍यूटर काफी मदतगार हो रहा है | किसी भी विषय मे जानकारी अगर चाहिए तो आप कंप्‍यूटर के द्वारा जानकारी हासिल कर सकते है | साथ ही रिसर्च कर सकते है और जिस जानकारी की प्रिंट करना है उसे प्रिंट भी कर सकते है |

कंप्‍यूटर की जरूरत और महत्‍व को देखते हुए आज की तारीख मे लाखो लोग कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी (Basic Computer in Hindi) हासिल कर रहे है | जो इसी क्षेत्र मे करिअर करना चाहते है वह Advance कोर्स या पढाई करके आगे बढ रहे है |

कंप्‍यूटर की मदत से प्रिंटींग क्षेत्र मे भी बडा बदलाव आ गया है | एक से बढकर एक डिझाईन कंप्‍यूटर पर तयार करके उसे प्रिंटींग मशीन द्वारा प्रिंट करना आसान हो गया है |

अखबार प्रिंटींग पहले वक्‍त मे ट्रेडल मशीन पर होती ती, लेकीन पिछले कुछ सालों मे कंप्‍यूटर के आने के बाद कंप्‍यूटर पर न्‍यूज टाईप करके और डिझाईन करके उसे प्रिंटींग मशीन पर काफी कम समय मे प्रिंट किया जाता है |

Government Websites :- नागरिक किसी योजना के लिए Apply कर सके या जानकारी हासिल कर सके इसलिए सरकार ने तकरीबन सभी विभागो की वेबसाईटे बनाई है | इन वेबसाईट के माध्‍यम से नागरिक ऑनलाईन अप्‍लाय कर सकते है |

सिर्फ सरकार के द्वाराही नही बल्‍की प्राईवेट कंपनिया और उद्यमीयों ने भी अपनी वेबसाईट बनाकर जानकारी ऑनलाईन कर दी है | कोई भी वेबसाईट डेवलपर कंप्‍यूटर के माध्‍यम से वेबसाईट बनाता है |

DTP / Designing :-  कंप्‍यूटर के आने के बाद हर तरफ डिटीपी और टाईपींग सेंटर शुरू हो गए है | पहले टाईपींग मशीन पर आवेदन टाईप किये जाते थे लेकीन अब कंप्‍यूटर पर ही टाईपींग करके प्रिंट निकाली जा सकती है |

कंप्‍यूटर आने के बाद से देशभर मे लाखो डिटीपी सेंटर शुरू हो गए है जिसके माध्‍यम से लाखो युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध हुआ है |

CSC Centre :-  सरकारी प्रमाणपत्र निकालने के लिए या फिर ऑनलाईन आवेदन करने के लिए CSC सेंटर देशभर मे खुल गए है | कंप्‍यूटर के माध्‍यम से CSC सेंटर शुरू होने की वजह से लाखो युवाओ को रोजगार के अवसर प्राप्‍त हुए है |

दुनियाभर मे जानकारी का आदान प्रदान कंप्‍यूटर की वजह से आसान हो गया है | कंप्‍यूटर जानकारी का एक महासागर तो बनही गया है साथही इसके द्वारा रोजगार के भी अनेक अवसर प्राप्‍त हो रहे है |

Computer Kaise Sikhe :-

आप कंप्‍यूटर इन्‍स्‍ट‍िट्यूट मे जाकर कोर्स के द्वारा कंप्‍यूटर सिख सकते है | इन्‍स्‍ट‍िट्यूट मे बेसिक (Basic Computer in Hindi) से लेकर अॅडव्‍हान्‍स लेवल तक कोर्स उपलब्‍ध है |

अगर यह मुमकीन नही है तो आप ऑनलाईन भी computer ke bare mein जानकारी हासिल कर सकते है | कंप्‍यूटर यह एक विशाल subject है | जिसमे आप अपने रूची के अनुसार विभिन्‍न Category मे ज्ञान हासिल कर सकते है |

Conclusion :-

आज हमने बेसिक जानकारी (Basic Computer in Hindi) देने की कोशिश की है | उम्‍मीद है यह जानकारी आपको मददगार साबित होगी | कंप्‍यूटर से संबंधित और भी जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे | अगर आपको यह आर्टीकल अच्‍छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्‍तो को जरूर शेअर किजीए | धन्‍यवाद… शुक्रीया…

यह भी पढे : – 

Leave a Comment

error: Content is protected !!