बैकुंठ धाम | Baikunth Dham | Vaikunth Dham Mandir

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, Baikunth Dham किसे कहते है ? बैकुंठ धाम का मतलब क्‍या होता है ? Vaikunth Dham और बैकुंठ धाम में क्‍या अंतर है ? धार्मिक दृष्‍टी से Baikunth Dham का क्‍या महत्‍व है ? तो इन सवालों के जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, बैकुंठ धाम शब्‍द आपने कई बार सुना होगा | लेकीन बैकुंठ धाम किसे कहते है ? बैकुंठ धाम क्‍या है ? इस तरह के कई सवाल आपके मन में आते होंगे | धार्मिक दृष्‍टी से बैकुंठ धाम के बारें में कई बातें बताई गई है | बैकुंठ धाम भगवान या देव से संबंधित है | इसलिए लोग इस बारें में जानने की इच्‍छा रखते है | इस आर्टीकल में आपको कम शब्‍दों में बैकुंठ धाम के बारें में जानकारी दी जाएगी |

बैकुंठ धाम | Baikunth Dham | Baikunth Dham Mandir

दोस्‍तो, बैकुंठ और वैकुंठ इन दोनो शब्‍दों का अर्थ एकही है | बैकुंठ हिंदी में इस्‍तेमाल होता है | जबकी वैकुंठ यह शब्‍द मराठी भाषा में इस्‍तेमाल होता है | बैकुंठ का मतलब होता है जहां कुंठा न हो | कुंठा मतलब निष्‍क्रीयता, निराशा, अकर्मण्‍यता, हताशा, दरिद्रता इत्‍यादी | मलतब बैकुंठ धाम ऐसे स्‍थान को कहा जाता है जहां कर्महीनता नही है या निष्‍क्रीयता नही है |

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार जैसे कैलास पर महादेव बसते है, ब्रम्‍हलोक में ब्रम्‍हदेव बसते है उसी तरह भगवान विष्‍णू का निवास बैकुंठ बताया गया है | पहला बैकुंठ धाम धरती पर बद्रीनाथ, द्वारीकापूरी और जगन्‍नाथ को भी बैकुंठधाम कहा जाता है | दूसरे बैकुंठ की स्थिती धरती के बाहर बताई जाती है | जो ब्रम्‍हांड से बाहर और तीनों लोगो से ऊपर बताया जाता है | तिसरा बैकुंठ उसे कहते जहां पर भगवान श्रीकृष्‍ण ने द्वारिका के बाद एक और नगर बसा था उसे बैकुंठ कहा जाता था |

दोस्‍तो, बैकुंठ यह एक बहोतही विस्‍तृत विषय है फिरभी आशा करते है की, आपको Baikunth Dham किसे कहते है ? बैकुंठ धाम का मतलब क्‍या होता है ? Vaikunth Dham और बैकुंठ धाम में क्‍या अंतर है ? धार्मिक दृष्‍टी से Baikunth Dham का क्‍या महत्‍व है ? इन सवालों के जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इस ब्‍लॉग पर विभिन्‍न विषयों की और भी जानकारी हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद….

यह भी पढें :- त्रिबंकेश्‍वर मंदिर कहां है ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!